सीकर । सोभासरिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में कम्प्यूटर साइंस एवं इंजिनियरिंग विभाग द्वारा रोबोटिक्स एवं इंटरनेट ऑफ थिंग्स पर तीन दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ ग्रुप प्राचार्य डॉ. एल सोलंकी, ग्रुप रजिस्ट्रार प्रदीप शर्मा, विभागाध्यक्ष दिलीप अग्रवाल एवं अन्य सभी व्याख्याताओं तथा विद्यार्थियों की उपस्थिति में माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से किया गया। तत्पश्चात विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम संयोजक आकांक्षा मिटावा ने रोबोटीक और आई ओ. टी. के इस |
शक्तिशाली
संयोजन में स्वचालन को बढ़ाने, दक्षता में सुधार करने और विभिन्न क्षेत्रों में अभूतपूर्व प्रगति लाने की क्षमता के बारे में विस्तार से बताया। विद्यार्थियों ने वर्कशॉप के माध्यम से जाना कि वर्तमान समय में इंटरनेट ऑफ थिंग्स और रोबोटिक्स का अभिसरण उद्योगों को कैसे बदल रहा है और दुनिया को उल्लेखनीय तरीकों से नया आकार किस प्रकार दे रहा है। |
इंडस्ट्री ओरिएंटेडस्किल्स, फ्यूचरिस्टिक स्किल्स तथा स्किल डेवलपमेंट की वर्तमान परिस्थिति के अनुसार विधार्थियो को व्यवहारिक व तकनीकी ज्ञान भी दिया गया।विभागाध्यक्ष दिलीप अग्रवाल ने सभी की प्रशंसा करते हुए विद्यार्थियों से आशा की कि वे अध्ययन के साथ साथ आधुनिक टेक्नॉलोजी में हो रहे बदलाव के साथ अपनी स्कील विकसित करने पर भी बल देंगे। कार्यक्रम के सफल आयोजन की प्रशंसा करते हुए ग्रुप प्रबंधन ने विद्यार्थियों से इस प्रकार के अवसरों में सक्रियता से भाग लेकर स्वयं को आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी। |
Any Error? Report
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments