वर्षों पुरानी परंपराओं का निर्वहन करता विद्युत विभाग का सहायक अभियंता कार्यालय

 


सीकर। पुराना पावर हाउस मीनाक्षी टॉकीज के पास सहायक अभियंता कार्यालय अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड खंड प्रथम में विद्युत विभाग परिसर में स्थित बालाजी की कृपा से पुराना पावर हाउस से लेकर अब तक तक कार्य करते समय अब तक किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई ।मान्यता कि विभाग परिसर में स्थित बालाजी की कृपा से विद्युत कर्मचारी कार्य करते समय एकदम सुरक्षित रहते हैं। सीकर अजमेर विद्युत वितरण निगम खंड प्रथम में पुरानी मान्यताओं को मानते हुए प्रतिवर्ष विभाग में स्थित वीर हनुमान मंदिर की पूजा अर्चना कर सवामणी का आयोजन करता आ रहा है। इसी कड़ी में आज पुराना पावर हाउस मैं स्थित बालाजी मंदिर में हनुमान चालीसा और सुंदरकांड पाठ का आयोजन करके सवामणी का बालाजी को भोग लगाया गया तत्पश्चात विभागीय अधिकारी कर्मचारी सहित आस पड़ोस के लोग एवं शहर के गणमान्य लोगों ने सवामणी का प्रसाद ग्रहण किया। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिशासी अभियंता संजीव पारीक ने बताया कि विद्युत विभाग का यह सबसे पुराना पावर हाउस जहां से जनरेटर के द्वारा बिजली सप्लाई थी।विभाग परिसर में बालाजी और शिव जी का मंदिर स्थापित था। मान्यता यह है कि आस पड़ोस के लोग मंदिर में आकर जो कुछ मनोकामना प्रभु से करते थे वह पूरी होती थी तभी से विभागीय स्तर पर कर्मचारियों और अधिकारियों की सुरक्षा की मनोकामना बालाजी से की जाती हर वर्ष यहां बालाजी की सवामणी का आयोजन होता वीर हनुमान विद्युत विभाग के किसी भी कर्मचारी व अधिकारी को अनहोनी से बचा सके। विभाग के तमाम अधिकारी और कर्मचारी इस तरह की मनोकामना बालाजी मंदिर में करते हैं । प्रतिवर्ष की जाने वाली सवामणी में विभाग के अधिकारी और कर्मचारी आपस में पैसे इकट्ठे करके यह आयोजन करते आ रहे हैं । बताया कि जब से विद्युत विभाग का कार्यालय पुराने जमाने से चला आया है तब से लेकर अब तक किसी तरह की विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। सवामणी आयोजन में विभाग के अधीक्षण अभियंता अरुण जोशी सहित तमाम विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


 



Any Error? Report  

Contents May Subject to copyright 

Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

Post a Comment

0 Comments