लक्ष्मणगढ़ । नहर लाओं संघर्ष समिति की मीटिंग नेछवा तहसील के सूतोद ग्राम पंचायत से शुरू हुई तथा लोगों को जागरूक किया कि आने वाले दिनों में पानी का लेवल गहरा होता जा रहा है जिसके कारण पीने के पानी की बहुत बड़ी समस्या हो रही है अगर सही समय पर जागरूकता नहीं दिखाई गई तो आने वाले समय में पानी के लिए तरसना पड़ेगा। इस दौरान लोगों ने नहर लाओं संघर्ष समिति का पूर्ण सहयोग का विश्वास व्यक्त किया। |
समिति ने राजस्थान के हिस्से का पानी जल्दी से जल्दी लाने की केंद्र सरकार और राज्य सरकार से मांग करते हुए पहले से बनी डीपीआर को लागू करके नहर को शेखावाटी तक जोड़ने की मांग की । इस अवसर पर नहर लाओ संघर्ष समिति के पूरणमल सुंडा ,जाट समाज के जिला अध्यक्ष नरेंद्र धायल, वीर तेजाजी सेवा संस्थान के अध्यक्ष सांवरमल मुवाल, मुकेश बेनीवाल, महेंद्र फागलवा, राकेश गोदारा, महेंद्र भामू सहित ग्रामीण मौजूद थे। |
Any Error? Report
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments