रोमांचक मुकाबले में पुनिया का बास को हराकर बाजी मारी
सीकर। पनलावा गांव में गोगापीर सेवा समिति के तत्वावधान में संपन्न हुई ग्रामीण फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में कोलीड़ा की टीम ने पुनिया का बास को सडन डेथ के जरिए हराकर खिताब जीत लिया। राजकीय उच्च माध्यमिक खेल मैदान पर हुई प्रतियोगिता का फाइनल मैच शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद पुनिया का बास के खिलाड़ी ने गोल कर बढ़त बनाई। मैच के अंतिम क्षणों में पुनिया के बास के गोल एरिया में हुए फाउल पर कोलीड़ा को पेनाल्टी किक मिला। जिसे कोलीड़ा के राजेश भार्गव ने गोल में तब्दील कर अपनी टीम को बराबरी पर ला खड़ा किया। |
उसके
बाद टाई ब्रेकर में भी दोनों टीमें 4-4 के स्कोर से बराबर रही। अंत में सडनडेथ के
पहले किक पर कोलीड़ा के खिलाड़ी ने गोल कर दिया जबकि पुनिया के बास के खिलाड़ी
के किक पर कोलीड़ा के गोल कीपर अभिषेक ने गेंद को रोक कर अपनी टीम को विजयश्री
दिलाई। समापन समारोह में विजेता टीम को 11 हजार रुपए व उप विजेता टीम को 71 सौ रुपए के साथ ट्रॉफी दी गई। इस अवसर पर नंदलाल गोवला, दयानंद बिजारनिया, दीपेंद्र सिंह, इंद्राज खाखल, शक्ति सिंह, विजेंद्र सिंह शेखावत, जितेंद्र सिंह शेखावत सहित खिलाड़ी व खेलप्रेमी उपस्थित रहे। |
Any Error? Report
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments