सीकर 27 मार्च। पारीक सोशल ग्रुप के सहयोग से पशु—पक्षियों की देखरेख एवं उनके प्रति क्रूरता नहीं करने के संबंध में पोस्टर का विमोचन कार्यालय संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग डॉ.दीपक अग्रवाल द्वारा किया गया। पोस्टर के माध्यम से समाज में पशु—पक्षियों के जीवन का मूल्य भी मानव के सम्मान समझने, उनके लिए छाया, चारा, पानी इत्यादि की व्यवस्था करने एवं उनके प्रति दया भाव रखने संबंधी जानकारियां पोस्टर के माध्यम से जारी की गई, जिससे प्रकृति के प्रति समरसता का भाव रखने के मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देने में सहायता मिलेगी। पोस्टर विमोचन के दौरान पारीक सोशल ग्रुप के पंडित मनोज पारीक वैदिक,रमाकांत तिवारी, डॉक्टर अंजन बाल उप निदेशक, डॉ वीरेंद्र शर्मा, डॉ दिनेश कुमार, डॉ राजेंद्र चिरानिया, अमृता कुमारी, भवानी प्रसाद पारीक आदि उपस्थित रहें।
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments