सीकर 30 मार्च। राजस्थान दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम रविवार को जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय संग्रहालय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में राजस्थान दिवस के अवसर पर कच्ची घोड़ी, कठपुतली नृत्य सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मसक वादन के पारंपरिक कार्यक्रम आयोजित किये गये।
इस दौरान सहायक निदेशक पर्यटन अनु शर्मा ने बताया कि राजस्थान दिवस के अवसर पर पर्यटक स्वागत केन्द्र सीकर के द्वारा राजकीय संग्रहालय में कच्ची घोड़ी नृत्य, कठपुतली, नुक्कड़ नाटक सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। उन्होंने कहा हमें हमारी लोक कला और संस्कृति को जानना चाहिए और कलाकारों की कला को भी आगे लाने के लिए उन्हें अपनी कला प्रदर्शन का मौका देना चाहिए ताकि उन्हें एक अच्छा प्लेटफार्म उपलब्ध हो सके।
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments