इस अवसर पर राजेन्द्र तोषावड़ सीकर तहसील अध्यक्ष बनने के बाद प्रेस बयान में कहा कि श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज एवं ज्वेलर्स एसोसिएशन राजस्थान, बल्कि समाज को दिशा देने और महत्वपूर्ण मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने का सशक्त जरिया भी है। "आप सब जानते हैं कि हम स्वर्णकार बन्धुओ के सामने कई चुनौतियाँ हैं - चाहे वह कार्यस्थल पर सुरक्षा का मुद्दा हो, या फिर सही जानकारी का प्रसार। हम इस मैढ़ क्षेत्रीय सभा को एक ऐसे संगठन के रूप में विकसित करना चाहते हैं, जो हर स्वर्णकार बन्धुओ को उनके हक दिलाने में मदद करे और साथ ही स्वर्णकार बन्धुओ के मानकों को उच्च बनाए रखे।"यह मैढ़ क्षेत्रीय सभा सिर्फ एक स्थान नहीं है, बल्कि यह एक परिवार है। और इस परिवार में हर एक सदस्य की आवाज़ महत्वपूर्ण है। हम सभी को मिलकर एक दूसरे की मदद करनी होगी, ताकि हम अपने पेशे को और ऊंचाई तक ले जा सकें।
Contents May Subject to copyright
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments