जिला परिषद सभागार में हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम
शुक्रवार को होगा सुशासन दिवस समारोह
सीकर, 27 मार्च। राजस्थान दिवस समारोह के तीसरे दिन गुरुवार को जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय अंत्योदय कल्याण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के लाभार्थियों को राज्य सरकार की स्वामित्व योजना सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया।
जिला स्तरीय समारोह में बेबी भार्गव, प्रियंका गुर्जर, अरमान खान, हंसराज घायल, मन्नालाल, देवेंद्र सिंह और रामदेव को श्रवण यंत्र वितरित किए गए। इसके अलावा बलजीत और अनुराग को बैसाखी, गोकुल चंद और संतोष कुमार को ब्लाइंड स्टिक, तथा मूलचंद और नेमीचंद को ट्राइसाइकिल प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान स्वामित्व योजना के तहत जिला स्तर पर 50 लाभार्थियों को प्रॉपर्टी पार्सल सहित पट्टे वितरित किए गए। वहीं, जिले के पंचायत स्तर पर 450 लाभार्थियों को भी स्वामित्व योजना के पट्टे प्रदान किए गए।
शुक्रवार को सुशासन दिवस समारोह का आयोजन :— राजस्थान दिवस समारोह के क्रम में शुक्रवार को सुशासन दिवस समारोह का आयोजन दोपहर 12 बजे से जिला परिषद सभागार में किया जाएगा।
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments