राजस्थान दिवस समारोह: तीसरे दिन जिला स्तरीय अंत्योदय कल्याण समारोह का आयोजन

 जिला परिषद सभागार में हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम

शुक्रवार को होगा सुशासन दिवस समारोह

सीकर, 27 मार्च। राजस्थान दिवस समारोह के तीसरे दिन गुरुवार को जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय अंत्योदय कल्याण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के लाभार्थियों को राज्य सरकार की स्वामित्व योजना सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। 

जिला स्तरीय समारोह में बेबी भार्गवप्रियंका गुर्जरअरमान खानहंसराज घायलमन्नालालदेवेंद्र सिंह और रामदेव को श्रवण यंत्र वितरित किए गए। इसके अलावा बलजीत और अनुराग को बैसाखीगोकुल चंद और संतोष कुमार को ब्लाइंड स्टिकतथा मूलचंद और नेमीचंद को ट्राइसाइकिल प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान स्वामित्व योजना के तहत जिला स्तर पर 50 लाभार्थियों को प्रॉपर्टी पार्सल सहित पट्टे वितरित किए गए। वहींजिले के पंचायत स्तर पर 450 लाभार्थियों को भी स्वामित्व योजना के पट्टे प्रदान किए गए। 

इस दौरान जिला कलेक्टर मुकुल शर्मापूर्व विधायक सीकर रतनलाल जलधारीउप जिला प्रमुख ताराचंद घायलअतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमारजिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजपाल यादवउपनिदेशक प्रियंका पारीकसहायक निदेशक इंदिरा शर्मासहायक परियोजना समन्वयक राकेश कुमार लाटापूर्व प्रशासनिक अधिकारी ईश्वर सिंह राठौड़सहायक लेखाधिकारी रविंद्र पूनिया सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी और बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे। 

शुक्रवार को सुशासन दिवस समारोह का आयोजन :— राजस्थान दिवस समारोह के क्रम में शुक्रवार को सुशासन दिवस समारोह का आयोजन दोपहर 12 बजे से जिला परिषद सभागार में किया जाएगा।


Any Error? Report  

Contents May Subject to copyright 

Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

Post a Comment

0 Comments