सीकर 29 मार्च। राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड जिला मुख्यालय सीकर के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय संघ पलसाना के भव्य एनक्लेव बालाजी मंदिर गार्डन राष्ट्रीय राजमार्ग 52 में चल रहे जिला स्तरीय चतुर्थ चरण हिंरक पंख, गोल्डन एरों एवं निपुण रोवर रेंजर जांच शिविर में विभिन्न विषयों पर जांच की गई। स्थानीय संघ पलसाना सचिव व शिविर संचालक पवन कुमार शर्मा ने बताया कि शिविर में फालतू पशु एवं पक्षियों की जानकारी तथा रात्रि पैक शिविर बोलाइन राउंड ट्रन टू हाफ हिचेज फ्री बिग मी पैक मीटिंग बागवानी आदि की जानकारी दी गई एवं संबंधित विषयों की मौके पर ही दक्ष प्रशिक्षकों के द्वारा जांच की गई।
इससे पूर्व रात्रि में शिविर ज्वाल कैंप फायर का शुभारंभ वयोवृद्ध वासुकी नाथ अग्रवाल व अमित कुमार अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में आयोजन किया गया। विचित्र वेशभूषा में बच्चों ने विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक प्रोग्राम में एक से एक बढ़कर प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी गई। शिविरार्थियों के द्वारा कल राजस्थान दिवस पर जन चेतना रैली, स्वच्छता कार्यक्रम, निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर सचिव पवन कुमार शर्मा, स्काउटर रिछपाल सिंह खोखर, राजेंद्र कुमार सैनी, गाइडर कविता शर्मा, रेंजर लीडर महिमा शर्मा, एडीटर राघव शर्मा, बंजरग लाल नेहरा मौजूद रहें।
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments