-21 जोड़ो का होगा छठा सामूहिक विवाह सम्मेलन
सीकर। कुम्हार कुमावत समाज के छठे सामूहिक विवाह सम्मेलन 30 अप्रैल, अक्षय तृतीया के निमंत्रण पत्रो के वितरण का कार्य आज फतेहपुरी गेट गणेश जी के मंदिर से शुरू किया गया। समिति के मंत्री नितेश पारमुवाल ने बताया कि 21 जोड़ो के कुम्हार कुमावत सामूहिक विवाह सम्मेलन में देश प्रदेस के गणमान्य लोग शामिल होंगे । प्रधान जी के जाव विवाह स्थल में होने जा रहे इस षष्ठम सामूहिक विवाह सम्मेलन में मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार में केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत होंगे व अध्यक्षता राष्ट्रीय भामाशाह मूलचंद कारगवाल करेंगे। समारोह के विशिष्ट अतिथि झाबर सिंह खर्रा, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग, प्रहलाद टांक अध्यक्ष श्रीयादे माटी कला बोर्ड, राज. सरकार, सूरतगढ़ विधायक डूंगरराम गेदर, रामावतार कुमावत RAS अतिरिक्त जिला कलेक्टर बीकानेर, गजानंद कुमावत दांतारामगढ़ भाजपा प्रत्याशी व पदमश्री सुंडाराम वर्मा जेठीवाल होंगे।समिति के अध्यक्ष रामावतार जलांधरा ने बताया कि मात्र 21000/- प्रतिपक्ष में होने वाले इस समारोह में नव विवाहित जोड़ो को समिति की ओर से जरूरत का सामान भी दिया जाएगा। दौरान समिति के मुख्य संयोजक राधेश्याम काम्या, मनोहरलाल चतेरा, सीताराम भोड़ीवाल, अध्यक्ष रामावतार जलांधरा, कोषाध्यक्ष बृजमोहन भाटी संयुक्त मंत्री जानकीलाल मारवाल आदि उपस्थित थे ।
Contents May Subject to copyright
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments