रक्तदान शिविर में 93 यूनिट का हुआ संग्रहण
सीकर किसान कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शिव भगवान नागा के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर सहित विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन हुआ। सुबह 8:00 बजे गोपाल गौ शाला गोकुलपुरा में गायो को हरी सब्जी और गुड़ खिला कर तुला दान किया। उसके पश्चात सावली सर्किल स्थित गुरु कृपा डिफेंस एवं स्पोर्ट्स अकैडमी में आयोजित हुए रक्तदान शिविर मैं युवाओं सहित सभी लोगों ने उत्साह के साथ रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में 93 यूनिट संग्रहित की गई।
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित हुए रक्तदान शिविर में वीके जैन ब्लड बैंक की टीम का सराहनीय योगदान रहा। रक्तदान शिविर के दौरान उर्मिला धायल, मदन बिजारणिया, भंवरलाल, सुशील मटोलिया, शेर सिंह सुंडा, रिछपाल फोजी, संजय शर्मा, भवर लाल बिजारणिया, बनवारी कुड़ी, किसान नेता प्यारेलाल नागा, सरपंच चेतन सोनी, अनिल काबरा, हंसराज जाखड़, प्रहलाद गड़वाल, श्रवण झाझड़िया, रामचंद्र पचार, मनोज शर्मा, मुकेश सैनी, शंकर सैनी, सुभाष राव, राजेश नागा, सत्य प्रकाश जाखड़, राजेंद्र सैनी, अशोक चौधरी तथा सरला दानोदिया ने नागा को जन्मदिन की बधाई देकर रक्तवीरो का उत्साहवर्धन किया और जन्मदिन पर रक्तदान जैसे पुनीत कार्य करने की प्रशंसा की। साथ ही साथियों ने इन्द्रा रसोई में ग़रीबो को भोजन कराया।
Contents May Subject to copyright
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments