जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

 जिला कलेक्टर ने दिए निर्देश: संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का निस्तारण समय पर करें



सीकर, 7 अप्रैल। जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को राजस्थान संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों को गंभीरता से निस्तारित करने और बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन को समयबद्ध रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।  

जिला कलेक्टर शर्मा ने पीएचईडी, एवीएनएल, शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, कृषि, सहकारिता, नगर परिषद, श्रम विभाग, पशुपालन सहित अन्य विभागों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों की अनुपालना पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। संपर्क पोर्टल और जन सुनवाई में दर्ज प्रकरणों, उनके निस्तारण, ई-फाइलिंग की स्थिति की समीक्षा करते हुए कम प्रगति वाले विभागों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए कहा।  

उन्होंने सहकारिता विभाग को जिले में किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीद सुनिश्चित करने, पीएम सूर्य घर योजना के तहत 59 गोद लिए गांवों में सोलर प्लेट्स की स्थापना, पशुपालन विभाग को मंगला पशु बीमा योजना में पंजीयन बढ़ाने, शत-प्रतिशत पेंशन सत्यापन, पालनहार योजना में प्रगति, आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां पूर्ण करने, खाद्य सुरक्षा योजना के नए आवेदनों का निस्तारण करने और अपात्र व्यक्तियों के नाम सूची से हटाने के निर्देश दिए। साथ ही, राइजिंग राजस्थान के तहत हुए एमओयू की नियमित मॉनिटरिंग, भूमि आवंटन और अन्य अनुमतियां जारी कर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने को कहा।  

जल जीवन मिशन और गौशालाओं पर विशेष ध्यान

अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने पीएचईडी को जल जीवन मिशन के तहत समर कंटीजेंसी प्लान तैयार करने, संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों और ई-फाइल पेंडेंसी को कम समय में निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक को जिले की सभी गौशालाओं में चारा-पानी, वैक्सीनेशन और अनुदान योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने को कहा।  

लाइट्स पोर्टल पर अपडेट रखें

अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) भावना शर्मा ने मुख्यमंत्री कार्यालय, लाइट्स पोर्टल और विभिन्न आयोगों से संबंधित लंबित प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लाइट्स पोर्टल पर लंबित मामलों का जवाब फाइल कर पोर्टल को अपडेट करें।  

बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) भावना शर्मा, सीईओ जिला परिषद राजपाल यादव, यूआईटी सचिव जेपी गौड़, नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा, अधीक्षण अभियंता विद्युत अरुण जोशी, अधीक्षण अभियंता जलदाय रमेश कुमार राठी, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी जेपी यादव, एडीपीसी राकेश कुमार लाटा, जिला परिवहन अधिकारी ताराचंद बंजारा, सीपीओ अरविंद सामोर, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. दीपक अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी शीशराम कुल्हरी, प्रशासनिक सुधार विभाग की सहायक निदेशक इंदिरा शर्मा सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


Any Error? Report  

Contents May Subject to copyright 

Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

Post a Comment

0 Comments