सीकर। स्थानीय शिक्षण संस्थान सोभासरिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, सीकर ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग ने 100% प्लेसमेंट हासिल कर एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की है। यह महज एक आँकड़ा नहीं, बल्कि संस्थान की उत्कृष्ट शिक्षा प्रणाली, समर्पित प्रशिक्षण, और विद्यार्थियों की मेहनत का जीवंत प्रमाण है। इस सफलता में विभागाध्यक्ष रवि सोनी और सभी प्राध्यापकों का प्रेरणादायक मार्गदर्शन अहम रहा, जिन्होंने विद्यार्थियों को तकनीकी दक्षता और करियर के प्रति स्पष्ट दृष्टिकोण प्रदान किया।ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर विधि जैन और अब्दुल अज़ीज़ की सक्रिय भूमिका और अथक प्रयासों के चलते, सोभासरिया ग्रुप ने देश की अग्रणी कंपनियों से सशक्त संबंध बनाए, और छात्रों को बेहतरीन अवसर प्रदान किए।संस्थान ने विद्यार्थियों को इंडस्ट्री-रेडी बनाने के लिए प्री-प्लेसमेंट ट्रेनिंग, मॉक इंटरव्यू, ग्रुप डिस्कशन, स्किल डेवलपमेंट सेमिनार, वर्कशॉप्स और लाइव प्रोजेक्ट्स जैसी अनेक गतिविधियों का आयोजन किया। छात्रों ने इन अवसरों का भरपूर लाभ उठाते हुए अपने आत्मविश्वास, तकनीकी ज्ञान और प्रोफेशनलिज़्म से कंपनियों को प्रभावित किया।संस्थान के प्राचार्य डॉ. एल. सोलंकी ने इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा: “यह सफलता हमारे विजनरी लीडरशिप, समर्पित फैकल्टी और विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत का परिणाम है। हमारा उद्देश्य केवल डिग्री देना नहीं, बल्कि उन्हें भविष्य के लिए संपूर्ण रूप से तैयार करना है।” ग्रुप रजिस्ट्रार प्रदीप शर्मा ने भी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विद्यार्थियों के लिए आज सरकारी और निजी क्षेत्रों में करियर की अनगिनत संभावनाएं हैं जिसमें NTPC, पॉवर ग्रिड, रेलवे, EQUANCE FRANCE, DRDO, ISRO, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, रिन्यूएबल एनर्जी, स्मार्ट ग्रिड टेक्नोलॉजीज और कई मल्टीनेशनल कंपनियाँ शामिल है। सोभासरिया ग्रुप छात्रों को इन संभावनाओं से जोड़ने हेतु निरंतर प्रयासरत है।
Contents May Subject to copyright
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments