फतेहपुर शेखावाटी। जिले के फतेहपुर शेखावाटी में श्री लक्ष्मीनाथ लायंस क्लब के द्वारा 02 अप्रैल बुधवार को निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन हजन हाजरा मेमोरियल मैरिज हाल फतेहपुर शेखावाटी में आयोजित किया गया। क्लब सचिव लायन ओ.पी.जाखड़ ने बताया कि जॉन चेयरमैन लायन सुनील केशान,क्लब अध्यक्ष लायन सीताराम सोनी,शिविर संयोजक लायन फारूक निर्बान, लायन एडवोकेट लायन मुबारक चौहान के कर कमलों से दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से शिविर का शुभारंभ किया गया। शंकरा आई हॉस्पिटल जयपुर के डॉक्टर्स व उनकी टीम द्वारा 98 रोगियों की जांच की गई।शिविर में 43 रोगियों को ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। और पूर्व केम्प में ऑपरेशन हुये 46 रोगियों के आंखों की पुनःजांच कर चश्मा वितरण किया गया। चयनित रोगियों को एयर कंडिशनर बस के द्वारा जयपुर शंकरा आई हॉस्पिटल ले जाया गया जहां पर उनका ऑपरेशन किया जाएगा।ऑपरेशन के बाद एयर कंडीशन बस के द्वारा ही वापिस फतेहपुर छोड़ा जाएगा व उनकी सभी सुविधाएं (भोजन, नाश्ता ,चाय,बस सुविधा, आपरेशन,जांच,दवाई व चश्मा )निःशुल्क । अंत में शिविर संयोजक एडवोकेट मुबारक चौहान के द्वारा धन्यवाद दिया गया।
Contents May Subject to copyright
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments