- फार्मर रजिस्ट्री पंजीयन में राज्य स्तरीय रैकिंग में सीकर जिला 6वें स्थान पर रहा
- जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित
सीकर। जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। कलेक्टर शर्मा ने बैठक में समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों का गंभीरता के साथ निस्तारण करवाने तथा बजट घोषणाओं से संबंधित विभागों को 31 मार्च 2025 तक की प्रगति रिपोर्ट पोर्टल पर अपडेट करवायें।
जिला कलेक्टर शर्मा ने पीएचईडी ,एवीएनएल, शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, कृषि, सहकारिता,नगर परिषद,श्रम विभाग,पशुपालन विभाग सहित अन्य विभागों को पूर्व की बैठक में दिये गये निर्देशों की अनुपालना एवं प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा—निर्देश प्रदान किये। उन्होंने सम्पर्क पोर्टल एवं जन सुनवाई में दर्ज प्रकरण, निस्तारण, ई—फाईलिंग की समीक्षा करते हुए न्यून प्रगति वाले विभागों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग,अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड़, परिवहन विभाग सहित अन्य विभागों को जीणमाता मेले के दौरान सौंपे गये दायित्वों को कर्तव्य निष्ठा के साथ पूर्ण करवाने के निर्देश दिये। जिला कलेक्टर ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री अभियान में जिले ने आशातीत प्रगति करते हुए राज्य स्तरीय रैंकिंग में 6वें स्थान पर रहा है, जिसके लिए समस्त अधिकारी धन्यवाद के पात्र है।
जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि बैठक में वे स्वयं उपस्थित होवें तथा अपने अधीनस्थ कार्मिकों कनिष्ठ लिपिक, वरिष्ठ लिपिक को बैठक में नहीं भिजवायें। उन्होंने इस पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए सहकारिता विभाग व एक अन्य कार्मिक को बैठक से बाहर जाने के निर्देश दिये।
जिला कलेक्टर ने कहा कि सीएम की बैठक के लिए सभी विभाग 31 मार्च 2025 तक की प्रगति रिपोर्ट की पीपीटी बनाकर मुख्य आयोजना अधिकारी को भिजवायें तथा 2025—26 की बजट घोषणाओं में जमीन आंवटन का प्रस्ताव बनाकर भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि वर्ष 2025—26 की बजट घोषण में यूआईटी के दो कार्य, नगर पालिका खाटूश्यामजी का एक कार्य में तथा राजस्व विभाग के जो कार्य स्वीकृत हुए है उनमें अपेक्षित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला उद्योग केन्द्र की महा प्रबंधक विकास सिहाग को निर्देश दिये कि जिले में राइजिंग राजस्थान इम्पैक्ट 1.0 में विभिन्न विभागों के एमओयू हुए है उनका एक व्हाटसप ग्रुप बनाकर प्रतिदिन प्रगति ग्रुप में डालकर सघन रूप से मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित करें। उन्होंने क्षेत्रीय प्रबंधक रीकों को गणेश्वर में भूमि आवंटन के संबंध में तथा सीकर व पलसाना में रीकों के लिए भूमि आवंटन की कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया।
जिला कलेक्टर शर्मा ने सहकारिता विभाग को जिले में किसानों से समर्थन मूल्य पर 16 खरीद केन्द्र स्थापित किये गये है, उन पर फसल खरीद की समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करते हुए समर्थन मूल्य पर खरीद करने, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को पीएम सूर्य घर योजना में 59 गांव गोद लिये है उनकी इस सप्ताह में बैठक आयोजित करने, पशुपालन विभाग को मंगला पशुधन योजना में पंजीयन प्रगति बढ़ाने अधीक्षण अभियन्ता जलदाय को जल जीवन मिशन में भूमि आवंटन के लिए संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर अतिशीघ्र कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिये।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने पीएचईडी विभाग को जल जीवन मिशन में फतेहपुर, खण्डेला, दांतारामगढ़ में कार्य प्रगति बढ़ाने तथा समर कंटीजेंसी प्लान तैयार करने के साथ ही संपर्क पोर्टल पर लंबित मामलों एवं ई-फाइल पेंडेंसी की समीक्षा करते हुए कम से कम समय 5 घण्टे की समय सीमा रखने के निर्देश दिए।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजपाल यादव ने एडीपीसी शिक्षा को निर्देश दिये कि लिंगानुपात को बढ़ाने के लिए तथा महिलाओं को सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए किसी भी विद्यालय में खेल मैदान, विद्यालय की चार दीवारी बनाने, स्वास्थ्य केन्द्रों, सीएचसी, पीएचसी, सब सेंटर की चार दीवारी बनाने के प्रस्ताव तैयार करवाकर जिला परिषद को भिजवाये ताकि निर्माण कार्य की स्वीकृति जारी की जा सके।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर भावना शर्मा, यूआईटी सचिव जेपी गौड़, सीएमएचओ डॉ अशोक महरिया, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत अरूण जोशी, अधीक्षण अभियन्ता जलदाय रमेश कुमार राठी, प्रशासनिक सुधार विभाग की सहायक निदेशक इंदिरा शर्मा सहित बैठक से जुड़े संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहें।
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments