विधायक हाकम अली खान के नेतृत्व में फतेहपुर का 573 वाँ मनाया स्थापना दिवस



फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के मुख्य ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में स्थानीय विधायक हाकम अली खान के नेतृत्व में कांग्रेस के जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ताओं द्वारा फतेहपुर शेखावाटी का 573 वाँ स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ केक काटकर मनाया। विधायक हाकम अली अली खान ने फतेहपुर वासियों को स्थापना दिवस की बधाई व शुभकामनाएँ मुबारकबाद देते हुए फतेहपुर के दार्शनिक स्थलोंआस्था के केन्द्र मंदिरमस्जिदोंसंतो के आश्रम एवं विरासत के रूप में पुरानी हवेलियां की रक्षा करने की बात कही। इस दौरान सभापति मुस्ताक नजमीअजय रिंणवापीसीसी सदस्य महावीर प्रसाद मेवशहर कांग्रेस अध्यक्ष छोटेलाल माहीच नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष गफ्फूर खानरब्बानी सोलंकीशौकत पीरशंकर सेठीअल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष मुस्ताक काजीएड. आरिफ खोकरखुदाबक्स तगालापूर्व जिला परिषद सदस्य रामस्वरूप महिचाआबिद परिहारपार्षद रामस्वरूप गढवालरफीक भाटीभुवनेश भोजकअब्दुल सलामएड. जुनैद तगालासुरेश चिरानियानिसार लुहारसद्दाम खानएजाज अहम्मदसादिक पीरसुरेंद्र महिचाअजीज शेखशहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी शोकत तगालाईकबाल लुहारसज्जन सैनीरामस्वप महिचाफरान भाटीसाजिद खोकररमजान मोयलखुशी कायथसाब्बीर अंसारीसौरभ सांखलाकांग्रेस के कई गणमान्य लोग एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Any Error? Report  

Contents May Subject to copyright 

Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

Post a Comment

0 Comments