कृषि मंडी में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, विभाग के खिलाफ व्यापारियों का प्रदर्शन

 सीकर। कृषि उपज मंडी में रात को अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते मंडी की एक दुकान में रखे 700 से अधिक करेटे जलकर खाक हो गई। आग की लपटें उठती देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसारआग मंडी परिसर में लगे बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट से लगी। सूचना मिलने पर बहुत देर बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गईंलेकिन तब तक व्यापारियों को भारी नुकसान हो चुका था।घटना से आक्रोशित व्यापारियों और किसानों ने बिजली विभाग की लापरवाही के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। गुस्साए लोगों ने मंडी गेट पर ताला जड़ दियाजिससे करीब आधे घंटे तक मंडी के बाहर लंबा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर समझाइश कर ताला खुलवाया और स्थिति को शांत कराया।व्यापारियों की मांग है कि बिजली विभाग के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और उन्हें नुकसान की भरपाई की जाए।

Any Error? Report  

Contents May Subject to copyright 

Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

Post a Comment

0 Comments