झुंझुनूं। राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग व माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर के निर्देशानुसार भीषण गर्मी को देखते हुए झुंझुनूं जिले के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों के समय में बदलाव किया गया है। जिला कलेक्टर रामावतार मीणा द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। आदेश के अनुसार 19 अप्रैल से सत्रांत 16 मई 2025 तक पूर्व प्राथमिक, प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर तक के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय का समय प्रातः 7:30 से 11:00 बजे तक निर्धारित किया गया है। वहीं मिड-डे मील योजना के तहत भोजन एवं दूध वितरण की व्यवस्था प्रातः 10:30 बजे से पूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। विद्यालयों के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कार्मिक पूर्व निर्धारित समयानुसार अपनी उपस्थिति देना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही आदेश की अवहेलना करने वाले विद्यालयों के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Contents May Subject to copyright
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments