वेस्ट का बेस्ट गतिविधि के तहत स्काउट व इको क्लब सदस्य ने पक्षियों के लिए 100 परिंडे एकत्रित किए

 सीकर 2 अप्रेल। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर द्वारा पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम के तहत वेस्ट ऑफ वेस्ट के तहत सीकर शहर में विभिन्न स्थानों पर तालाब हुए अन्य जगहों पर गणगौर पर महिलाओं एवं बालिकाओं द्वारा विसर्जित किए हुए मिट्टी के पत्रों को एकत्रित करने का कार्य किया और 100 परिंण्डे जिसकी बाजार मूल्य 6000 होते है। 

कार्यक्रम के दौरान बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर, देवीलाल जाट सहायक सचिव सीकर, ओमप्रकाश रैगर स्काउट मास्टर, मोहनलाल सुखाड़िया रोवर लीडर, लखन बावरिया रोवर मरुधर ओपन रोवर क्रू सीकर, हेमंत कुमार स्काउट सहित अनेक स्काउट व इको क्लब सदस्यों ने अच्छा कार्य किया। जिन पर कलर करके ग्रीष्मकल में पक्षियों के लिए परिंडे लगाने का कार्य किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान शशि बहड उपाध्यक्ष स्काउट गाइड जिला परिषद सीकर सहित अनेक लोगों ने स्काउट में सदस्यों के इस कार्य की सराहना की।

Any Error? Report  

Contents May Subject to copyright 

Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

Post a Comment

0 Comments