सीकर।जयपुर-बीकानेर बाईपास स्थित प्रिंस कॉलेज सिविल सर्विसेज विंग में कॅरियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार के मुख्य वक्ता यूपीएससी सीएसई-2024 में 86वीं रैंक से चयनित श्रवण चौधरी रहे।सेमिनार में श्रवण चौधरी ने यूपीएससी एग्जाम में अपनी सक्सेस स्टोरी शेयर करते हुए विद्यार्थियों को यूपीएससी तैयारी की स्ट्रेटजी एवं सक्सेस टिप्स दिये। उन्होंने रिटन एग्जाम में टाइम मैनेजमेंट, डायग्राम डिजाइन, राइटिंग स्किल्स व प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर्स पर फोकस करने हेतु प्रेरित किया तथा साक्षात्कार के दौरान धैर्य बनाए रखने तथा वास्तविक स्थिति पर बने रहने को प्रेरित किया।सिविल सर्विसेज के विद्यार्थियों को देश के आर्थिक, राजनीतिक, सामाजिक व सांस्कृतिक मुद्दों पर विस्तृत अध्ययन के साथ ही करेंट अफेयर्स पर विशेष ध्यान दिये जाने की आवश्यकता पर भी बल दिया।सेमिनार में प्रिंस सिविल सर्विसेज के स्टूडेंट्स ने कॅरियर व एग्जाम से सम्बन्धित अनेक प्रश्न भी किये जिसके विस्तृत व सटीक जवाब श्रवण चौधरी ने दिये।
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments