मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार व सोमवार को झुंझुनूं जिले के दौरे पर, आमजन से करेंगे सीधा संवाद, सर्किट हाउस में होगी जनसुनवाई, यमुना जल समझौते के संबंध में लेंगे बैठक

झुंझुनूं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 20 व 21 अप्रैल को झुंझुनू दौरे पर रहेंगे । जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को प्रातः 9:30 बजे फतेहपुर से प्रस्थान कर 9:50 बजे मंडावा पहुंचेंगे जहां मंडावा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा । मुख्यमंत्री शर्मा प्रातः 10:35 बजे मंडावा से प्रस्थान कर 10:50 बजे मुकंदगढ़ पहुंचेंगे जहां नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा । मुख्यमंत्री शर्मा 11:20 बजे मुकुंदगढ़ से प्रस्थान कर प्रातः 11:35 बजे टोल प्लाजा झुंझुनू पहुंचेंगे जहां झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा ।

इसके बाद मुख्यमंत्री 11:50 बजे टोल प्लाजा से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे जहां आमजन से जनसुनवाई करेंगे तथा सूचना केंद्र सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे । जिला कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दोपहर 1:30 बजे सर्किट हाउस झुंझुनू से कार द्वारा प्रस्थान कर 1:35 बजे गुढा मोड पहुंचेंगे जहां उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा । इसके बाद दोपहर 2 बजे बगड़ पहुंचेंगे जहां पर झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा । बगड़ से दोपहर 2:15 बजे प्रस्थान कर 2:25 बजे चिड़ावा बाईपास पहुंचेंगे जहां खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा । इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दोपहर 2:40 बजे चिड़ावा बाईपास से प्रस्थान कर 2:45 बजे पिलानी बाईपास पहुंचेंगे जहां सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा । इसके बाद सायं 3 बजे पिलानी बाईपास से प्रस्थान कर सायं 3:15 बजे पिलाने पहुंचेंगे जहां पिलानी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा ।

*रविवार को मुख्यमंत्री पिलानी में रात्रि विश्राम करेंगे:* 21 अप्रैल प्रातः 9 से 10 बजे अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी वही 10 से 10:30 बजे सीकर व झुंझुनू के जनप्रतिनिधियों व प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक होगी।
इसके बाद प्रातः 10:40 बजे मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर के द्वारा मलसीसर के लिए प्रस्थान करेंगे जहां प्रातः 11 बजे मंडावा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत किया जाएगा । इसके बाद 11:15 बजे मुख्यमंत्री मलसीसर डैम में पीने के पानी का निरीक्षण करेंगे । इसके बाद प्रातः 11:35 बजे मलसीसर हेलीपैड से चूरू के लिए प्रस्थान करेंगे
*मुख्यमंत्री लेंगे संयुक्त टास्क फोर्स की बैठक:* मुख्यमंत्री शर्मा पिलानी में यमुना जल समझौते की डीपीआर को लेकर गठित संयुक्त टास्क फोर्स की दूसरी बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस दौरान वे नक्शे एवं अलाइमेंट की डिजाइन पर विस्तृत चर्चा करेंगे। उल्लेखनीय है कि यमुना जल समझौते के प्रथम चरण में ताजेवाला हैड से प्रदेश में जल लाने के लिए प्रवाह प्रणाली हेतु संयुक्त डीपीआर बनाने पर सहमति बनी है। डीपीआर के लिए गठित संयुक्त टास्क फोर्स की पहली बैठक 7 अप्रेल को यमुनानगर में हो चुकी है।

Post a Comment

0 Comments