सीकर। श्रीकल्याण धाम में आगामी 19 अप्रैल को रात्रि 8 बजे से किन्नर समाज की ओर से माँ जगदम्बा का विशाल जागरण आयोजित किया जायेगा। जागरण के सम्बंध में मंगलवार को धाम में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया जिसे किन्नर समाज की ओर से माही व प्रीति ने सम्बोधित किया।माही ने बताया कि पिछले वर्ष की तरह ही इस बार भी किन्नर समाज माँ जगदम्बा के विशाल जागरण को भव्य व दिव्य बनाने के लिए तैयारियां कर रहा है। इस आयोजन में धर्मगुरु सनातन रत्न श्रीकल्याण धाम के महंत विष्णु प्रसाद शर्मा का सानिध्य व आशीर्वाद रहेगा तथा शिवसेना के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुरेश पारीक, मंदिर व्यवस्थापक रविप्रसाद शर्मा सहित सभी सनातन धर्मावलंबियों का सहयोग रहता है। पत्रकारों का आयोजन के प्रचार प्रसार में सदा ही सराहनीय सहयोग रहता है, इस बार भी उन्हीं के सहयोग से आयोजन अभूतपूर्व रहने का विश्वास है. अंत में माही व प्रीति ने सभी का आभार व्यक्त किया
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments