छात्र छात्राओं को यातायात नियमों का पढ़ाया पाठ

 

सीकर यूरो इंटरनेशनल स्कूल में आर टी ओ भ्रमण हेतु आये छात्र छात्राओं को परिवहन निरीक्षक झाबर सिंह धायल ने यातायात नियमों के बारे में बताया एवं किस तरह दुर्घटना रहित वाहन संचालन किया जा सकता है विस्तार से बताया।दुर्घटना में मौत के आंकड़े पेश कर इस पर संवेदनशील होकर कार्य करने की महती आवश्यकता पर जोर दिया ताकि किसी भी घर का चिराग असामयिक ना बुझ पाये।उन्होंने इमरजेंसी नंबर के बारे में और सड़क पर लगे संकेतको की जानकारी देते हुए सड़क की मूक भाषा के बारे में जानकारी दी। दुर्घटना या मेडिकल इमरजेंसी में धड़कन बंद हो जाने पर पीड़ित को किस तरह सी पी आर की सहायता से बचाव हेतु उपाय किया जा सकता है मैनकिन पर डेमो देकर समझाया। जिला परिवहन अधिकारी ताराचंद बंजारा ने विधार्थियों को विभागीय गतिविधियां बताते हुए लाईसेंस बनवाने की प्रक्रिया के बारे में अवगत कराया एवं यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित करने हेतु अपील की।


Any Error? Report  

Contents May Subject to copyright 

Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

Post a Comment

0 Comments