दांतारामगढ़। खाटू श्याम जी पुलिस सदर थाने के उद्घाटन समारोह में उसे समय हंगामा हो गया जब कार्यक्रम के दौरान विधायक वीरेंद्र सिंह और भाजपा नेता गजानंद कुमावत की मौजूदगी के बीच कार्यक्रम में आए आईजी अजय पाल लांबा ने कैंची गजानंद कुमावत को थमा दी। इस दौरान कैंची विधायक वीरेंद्र सिंह ने गजानंद कुमावत के हाथों से लेते हुए वापस अजय पाल लांबा को सौंपते हुए कहा कि फीता आप ही काटे लेकिन अजय पाल लांबा ने फिर से वह कैंची गजानंद के हाथों में सौंप दी और फीता दांतारामगढ़ से भाजपा प्रत्याशी रहे गजानंद कुमावत ने काट दिया। और यही से कार्यक्रम बहिष्कार विधायक वीरेंद्र सिंह ने कर दिया।
इसके बाद विधायक वीरेंद्र सिंह कार्यकर्ताओं के साथ थाने के बाहर नारेबाजी करने लगे और प्रशासन में भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन किया और पुलिस के खिलाफ नारे भी लगाए। यह वाकया वीडियो में रिकॉर्ड हो गया और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है सोशल मीडिया पर।
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments