सीकरI स्थानीय बाल संप्रेषण गृह में डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई,डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित किए संप्रेषण गृह अधीक्षक रुक्मणी गढ़वाल ने डॉ. अंबेडकर की जयंती को विशेष जयंती दिवस जो पूरे विश्व में मनाई जाती है कि महत्ता के बारे में बताया बाल कल्याण समिति सदस्य बिहारी लाल बालान ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला वह उनके द्वारा दिए गए कानूनी प्रावधानों वअधिकारों के बारे में बतलाया साथ ही बाबासाहेब के दूरदर्शी विजन के बारे में बतलाया बाल कल्याण समिति सदस्य डॉ सैनी ने डॉक्टर अंबेडकर के बताए हुए मार्ग पर चलने का आह्वान किया इस अवसर पर परिविक्षा अधिकारी सरिता, छात्रावास अधीक्षक रेखा कुमारी व महेश कुमार, कनिष्ठ साहयक संजय कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता देवीलाल चौधरी गार्ड हरिकिशन मनोज कुमार सहित स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे। | ग्राम पंचायत बाजोर में धूम धाम से मनाई गई। पवन लूणा ने बताया कि इस अवसर पर सेंकडो ग्रामीणों की उपस्थिति में सरपंच संगीता हंसराज भारतीय परमेश्वर कुमावत , एम पी लूणा, अशोक वर्मा ने केक काटा। कार्यक्रम में सरपंच संगीता देवी, महेंद्र कुमावत, रमेश कुमावत, गिरधारी डाइरेक्टर, हंसराज भारतीय, रामदेव बाकोलिया,सुबाष बाबू, सांवर मल, विनोद टेलर, मामराज लूणा, महेश कुमार, विक्रम मंडुसिया, प्रकाश मंडुसिया, हरिराम, सीताराम सोकल, बबलू आलड़िया, सहित सेंकडो महिला पुरुष उपस्थित रहे। |
0 Comments