अम्बेडकर जयंती पर प्रतिभाओं का किया सम्मान

 कोलीड़ा में अम्बेडकर स्मारक पर बाबा साहब को दी श्रद्धांजलि


सीकर। कोलीड़ा में डॉ. बी. आर. अम्बेडकर विकास समिति के तत्वावधान में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134 वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर अतिथियों ने बाबा साहेब के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षाविद् दयाराम महरिया ने कहा कि अंबेडकर ने विपरीत परिस्थितियों में शिक्षा के दम पर अपनी पहचान बनाई। उन्होंने भारतीय संविधान के निर्माता के रूप में वंचित वर्ग व महिलाओं के उत्थान के लिए विशेष कार्य किए। महारिया ने युगानुकूल शिक्षा के संदेश के साथ घर घर युग तालीम, बच्चा बच्चा भीम का नारा दिया। कार्यक्रम में गांव की शिक्षा व खेल जगत की प्रतिभाओं को सम्मानित

किया गया। इस अवसर पर सरपंच शिवपाल सिंह मील, पूर्व सरपंच शिवपाल सिंह मील, दिनेश शर्मा, सांवरमल मील, बीएल मील, सुलतान सिंह मील, हरदयाल सिंह मील, अलीताब धोबी, सुभाष आर्य, पूर्णमल डमोलिया, दिनेश डमोलिया ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में रणजीत सिंह, दीनदयाल मील, प्रमोद डमोलिया, राजकुमार आलडिया, सुखदेव जाखड़, रामावतार मील, उमाराम मील, पवन डमोलिया, महेश जाखड़, कैलाश मील सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पश्चात स्मारक स्थल से गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए कैंडल रैली निकाली गई।

 

 

Any Error? Report  

Contents May Subject to copyright 

Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

Post a Comment

0 Comments