माकपा पोलित ब्यूरो में चुने जाने पर सांसद अमराराम के सम्मान में समारोह का आयोजन, पगड़ी बांध के तथा गुलदस्ता भेंट कर किया अभिवादन
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी, मार्क्सवादी के सर्वोच्च नीति निर्धारक निकाय पोलित ब्यूरो में चुने जाने पर माकपा जिला कार्यालय किशन सिंह ढाका स्मृति भवन में पार्टी के वरिष्ठ नेता कामरेड मंगलसिंह मांडोता की अध्यक्षता में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान केंद्रीय कमेटी में चुने गए कामरेड किशन पारीक का भी अभिनंदन किया गया।
सीपीआईएम जिला सचिव व पूर्व विधायक कामरेड पेमाराम ने अमराराम व किशन पारीक को गुलदस्ता देकर सम्मानित करने के बाद स्वागत भाषण देते हुए कहा कि माकपा के 24 वें महाअधिवेशन जो तमिलनाडु के मदुरई में 2 से 6 अप्रैल तक संपन्न हुआ, में राजस्थान से पहली बार किसी नेता को पार्टी के पोलित ब्यूरो में चुना गया है। यह राजस्थान व सीकर के आम आवाम के लिए बहुत ही खुशी की बात है।
समारोह को संबोधित करते हुए सांसद अमराराम ने कहा कि यह सम्मान पार्टी ने राजस्थान के ऐतिहासिक किसान आंदोलन जिसमें बिजली की बढ़ाई गई दरों को वापस लेने के लिए विधानसभा पर 7 दिन का महा पड़ाव, नहरी पानी के लिए रावला-घडसाना तथा किसानों की कर्ज माफी का आंदोलन जिसके फलस्वरुप पहली बार राजस्थान के किसानों का 8000 करोड़ रुपए का कर्ज माफ हुआ की पृष्ठभूमि में विशेष महत्व रखता है। यह सम्मान अब और ज्यादा जिम्मेदारी से काम करने के लिए प्रेरित करता है। आने वाले समय में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी किसान, मजदूर, छात्र, युवा, महिला तथा दलित और अल्पसंख्यकों के हितों के लिए और ज्यादा जन संघर्षों का निर्माण करेगी।
पार्टी के प्रदेश सचिव कामरेड किशन पारीक जिनको पार्टी की केंद्रीय समिति में चुना गया है ने अपने उद्बोधन में अभिनंदन के लिए सभी का अभिवादन करते हुए कहा कि पार्टी ने आने वाले समय में पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए 14 सूत्री कार्यक्रम का निर्धारण किया है जो समय पर पूरा किया जाएगा। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि नव फासीवाद के खतरे को केवल वामपंथी दल ही हरा सकते हैं।
इस अवसर पर पार्टी की धोद तहसील कमेटी के सचिव पन्नालाल, सीकर तहसील के सचिव झाबर सिंह काजला, लक्ष्मणगढ़ के सचिव बनवारी लाल नेहरा, दातारामगढ़ के पार्टी नेता हरफूल सिंह बाजिया तथा किसान सभा के जिला महामंत्री सागर खाचरिया, मोहन सिंह फौजी, महावीर काला, बेगाराम कुल्हरी, उदाराम थोरी, सीटू जिलाध्यक्ष सुभाष नेहरा, भवन निर्माण मजदूर यूनियन सीटू के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बगड़िया, अल्ट्राटेक सीमेंट वर्कर्स यूनियन सिरोही के गोविंद सिंह तंवर, मदन लाल यादव, बकरा मंडी वाहन चालक यूनियन सीटू तथा हाथ ठेला यूनियन की ओर से रामचंद्र सिंह दुगोली, सलीम, शकूर पठान, रघुवीर बारेठ अब्दुल कयुम कुरैशी, एलआईसी के सुरेश दानोदिया, सीटू नेता दीपचंद बाजिया, खेत मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राम रतन बगड़िया, हेमाराम किरड़ोली तथा पूर्ण सिंह, स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के राकेश मुवाल तथा संदीप नेहरा, डीवाईएफआई के ओमप्रकाश डालमास, माकपा नेता सूरजभान सिंह, इफ्तेखार आलम, जनवादी महिला समिति की जिला सचिव रेखा जांगिड़, संतोष पारीक, रुखसार तथा किसान काउंसिल की सदस्य कमल चौधरी, स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष जाखड़, ऑटो रिक्शा चालक यूनियन सीटू के जिला महामंत्री दिलीप मिश्रा, संजय मीणा, जगदेव खीचड़, राजस्थान रोडवेज वर्कर्स यूनियन सीटू के नेता सांवरमल यादव तथा रामदेव सिंह टाकरिया सहित अन्य नेताओं ने माला पहनाकर अमराराम व किशन पारीक का सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन पार्टी जिला सचिव मंडल सदस्य बृजसुंदर जांगिड़ ने किया।
0 Comments