जिला स्तरीय योजना क्रियान्वयन समिति का गठन

जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने आदेश जारी कर अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जारी दिशानिर्देशानुसार पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गाँव योजना-2025" के सफल संचालन एवं क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय योजना क्रियान्वयन समिति का गठन किया गया है।
आदेशानुसार जिला कलक्टर सीकर अध्यक्ष, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सीकर सदस्य सचिव, संयुक्त निदेशक, कृषि विभाग सीकर,संयुक्त निदेशक, पशुपालन विभाग सीकर, उप वन संरक्षक सीकर, उप निदेशक उद्यान सीकर, मुख्य आयोजना अधिकारी सीकर,अधीक्षण अभियन्ता अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड सीकर, अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग सीकर, अग्रणी जिला प्रबन्धक सीकर, उप रजिस्ट्रार सहकारिता विभाग सीकर, उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सीकर, जिला रसद अधिकारी सीकर, जिला रोजगार अधिकारी सीकर, सहायक श्रम आयुक्त सीकर,महा प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र सीकर, उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग सीकर,उप निदेशक महिला अधिकारिता विभाग सीकर, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका सीकर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीकर, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सीकर, परियोजना प्रबंधक अनु. जाति वित्त एवं विकास निगम सीकर, प्रबंध संचालक सीकर एवं झुंझुनू जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड पलसाना सीकर, जिला प्रबन्धक राज. कौशल एवं आजीविका विकास निगम (आरएसएलडीसी), अतिरिक्त मुख्य अभियंता एवं पदेन परियोजना प्रबंधक वाटरशेड सैल कम डाटा सेन्टर जिला परिषद सीकर, अधिशाषी अभियंता जिला परिषद सीकर,अधिशाषी अभियंता (ईजीएस) जिला परिषद सीकर को सदस्य नियुक्त किया गया है। 

Any Error? Report  

Contents May Subject to copyright 

Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

Post a Comment

0 Comments