सूरजगढ। बुधवार को पेंशनर्स समाज ने भेदभाव पूर्ण पेंसन बिल के विरोध में तहसीलदार चन्द्रशेखर सूरजगढ़ के मार्फत प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित मंत्री निर्मला सीतारमण के पास भेदभाव पूर्ण बिल को वापिस लेने के लिए बलबीर ठोलिया के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें 2016 के बाद में आये हुए पेंशनर्स के साथ भेदभाव करने वाले बिल को निरस्त करने की मांग की गई है। इस अवसर पर जगदेव सिंह खरड़िया, श्री राम ठोलिया, दिनेश शर्मा, बहादुर बड़गुजर, आजाद सिंह, नरेंद्र मान, मनोहर जांगिड़, राजपाल फोगाट, रविन्द्र शेखावत, रतनलाल चेतीवाल, रामस्वरूप आसलवासिया, नन्दलाल लाम्बा, रामनिवास शर्मा, राजेंद्र महिला, सन्तलाल बड़सीवाल, हुकमीचंद, छोटेलाल सौंकरिया, सुलतान सैनी, बच्चन सिंह शेखावत आदि उपस्थित थे।
Contents May Subject to copyright
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments