धोद रोड स्थित श्री सोमोलाई बालाजी धाम में हनुमान जयंती पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। सोमोलाई बालाजी मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी गौरीशंकर बजाज ने बताया कि हनुमान जयंती पर 11 अप्रेल को रात्रि में 8.30 बजे भजन संध्या होगी। इसमें शुक्लेश्वर महादेव मंडल के कलाकारों द्वारा धार्मिक भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी,12 अप्रेल को निशाल यात्रा निकाली जाएगी। निशान यात्रा 251 निशानों के साथ सुबह 6.30 बजे शेखपुरा स्थित बद्री बिहार से प्रारंभ होकर श्री सोमोलाई बालाजी मंदिर पहुंचेगी। दोपहर में सवा 12 बजे महाआरती होगी। इसके पश्चात श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा। रात्रि में 8 बजे मंदिर प्रांगण में विशाल भजन संध्या होगी, जिसमें शेखावाटी के प्रख्यात गायक भजनों की रस गंगा बहायेंगे।
शहर के महामंदिर रोड स्थित तोदी हाइट्स पर 10 व 11 अप्रैल को दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। आयोजक युवा व्यवसायी कमल तोदी ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 31 दशक से अपने निज निवास पर श्री हनुमान जन्मोत्सव पर भजन संध्या एवं निशान पदयात्रा का आयोजन श्री देवीपुरा बालाजी महाराज की कृपा से करवाते आ रहे हैं। इसी श्रृंखला में इस बार यह आयोजन खूब धूमधाम व आस्था एवं श्रद्धा के साथ मनाया जायेगा।
तोदी ने बताया कि शुक्रवार को रात्रि में जगदगुरू रामानंदाचार्य धर्माचार्य महाराज के पावन सानिध्य में भजन संध्या होगी। कार्यक्रम में योगी मुक्तिनाथ जी महाराज मीरण धाम, योगी ध्याननाथ जी महाराज नागवा आश्रम एवं अंचल के ख्यातिनाम भजन गायक कलाकार भजनों की मनोरम प्रस्तुतियां देकर श्री देवीपुरा बालाजी महाराज का गुणगान करेंगे। इस मौके पर बालाजी महाराज की दिव्य झांकी, आकर्षक श्रृंगार व दिव्य ज्योति के दर्शन सभी श्रद्धालु करेंगे। शनिवार को को सुबह सवा आठ बजे आयोजन स्थल से गाजे बाजे व शाही लवाजमे के साथ सैकड़ों बालाजी के भक्त निशान पदयात्रा प्रस्थान करेगी।
Contents May Subject to copyright
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments