सीकर। जिला कलेक्टर, सीकर मुकुल शर्मा ने गर्मी,ताप, लू से बचाव एवं उपचार के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों एवं अन्य विभागों के लिए विशेष निर्देश जारी किए हैं।
जिला कलेक्टर शर्मा द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार सभी सरकारी, निजी प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में ठंडे पेयजल का पूर्ण प्रबंध सुनिश्चित करने के साथ-साथ गर्मी को देखते हुए ग्रीष्मकालीन अवकाश समय पर घोषित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा, सभी अस्पतालों एवं डिस्पेंसरियों में पर्याप्त मात्रा में दवाईयां और ओआरएस (ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन) घोल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ गर्मी एवं लू से प्रभावित मरीजों के लिए पंखे-कूलर युक्त अलग चिकित्सा वार्ड की व्यवस्था करने को कहा गया है।
शहरों एवं गांवों में गर्मी और लू से बचाव एवं उपचार के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये गये है, ताकि आमजन को इस संबंध में जागरूक किया जा सके। श्रमिकों के लिए छायादार स्थान, स्वच्छ पेयजल, प्राथमिक उपचार किट और ओआरएस की व्यवस्था करने के साथ-साथ उन्हें दिन में कम ताप वाले समय में कार्य करने और बाहरी कार्यों के दौरान आराम करने की सलाह दी गई है।
कच्ची बस्तियों, ग्रामीण क्षेत्रों और शहरी कॉलोनियों में पीने के पानी की समुचित व्यवस्था करने और अत्यधिक गर्मी की स्थिति में पानी के टैंकरों से छिड़काव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने विद्युत की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करने, दोपहर के समय में विद्युत कटौती नहीं करने और यदि कटौती आवश्यक हो तो इसके लिए समय पर निर्देश जारी करने को कहा गया है। बस स्टैंडों पर छायादार स्थान, विश्राम की सुविधा और ठंडे पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए हैं। पशुओं की देखभाल के लिए उन्हें छाया में रखने, पर्याप्त, स्वच्छ और ठंडा पानी उपलब्ध कराने, अत्यधिक गर्मी के दौरान पानी का छिड़काव करने और मवेशियों को ठंडा करने के लिए जल निकाय तक ले जाने की व्यवस्था करने को कहा गया है। पशुओं को हरी घास, प्रोटीन, वसा और खनिज मिश्रण देने और कम गर्मी वाले समय में ही चरने के लिए छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं।
आमजन को दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच घर से बाहर निकलने से बचने, खाली पेट बाहर न निकलने, पर्याप्त पानी पीने, बासी खाना, गले,बासी फल और सब्जियों का सेवन न करने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही ढ़ीले और सूती कपड़े पहनने, सिर पर तौलिया रखने, और यथासंभव ठंडे पेय पदार्थ, नींबू, छाछ, प्याज एवं पर्याप्त पानी का सेवन करने की सलाह दी गई है। यदि किसी को डायरिया या लू लगने की स्थिति हो, तो उसे तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए ले जाने को कहा गया है।
जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं कि वे इन प्रावधानों का सख्ती से पालन करें और आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, यह सुनिश्चित करें। आमजन से अपील की गई है कि वे इन दिशा-निर्देशों का पालन करें और किसी भी आपात स्थिति में जिला प्रशासन से संपर्क करें।
Contents May Subject to copyright
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments