महात्मा ज्योतिबा फुले की 199वीं जयंती मनाई

 


झुन्झुनूं। सामाजिक क्रांति के अग्रदूत रहे ज्योतिबा फुले की 199 वीं जयंती " शहीद भगतसिंह विचार मंच झुंझुनूं की ओर से "भगतसिंह पार्क, इन्दिरा नगर, झुंझुनूं में मनाई गई तथा  फुले के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। सामाजिक क्रांति के अग्रदूत ज्योतिबा फूले, जिन्हें महात्मा ज्योतिबा फुले के नाम से भी जाना जाता है, न केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में सामाजिक क्रांति के अग्रदूत थे।  11 अप्रेल 1827 को महाराष्ट्र के सतारा जिले में जन्मे फुले ने अपने जीवन को सामाजिक असमानता, जातिवाद और लैंगिक भेदभाव के खिलाफ लड़ाई में समर्पित कर दिया। उनकी शिक्षाओं और कार्यों ने भारतीय समाज पर गहरा प्रभाव डाला और आज भी वे प्रगतिशील सोच और समानता के प्रतीक के रूप में माने जातें हैं।

गंगाजल छिड़कवाना शर्मनाक: लेकिन इतने सालों के बाद भी भाजपा के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा की ओर से नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के राममंदिर में दर्शन करने के बाद गंगाजल छिड़काया गया, ये बहुत ही शर्मनाक है, हम इसकी भर्त्सना करते हैं तथा कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं। इस अवसर पर शहीद भगतसिंह विचार मंच के संयोजक बजरंग लाल एडवोकेट, लीलाधर डिग्रवाल, सहदेव कसवां, धर्मपाल डारा, एवं लीलाधर पारिडिया ने ज्योतिबा फूले के जीवन और संघर्ष पर प्रकाश डाला तथा संघर्ष करने का आह्वान किया।

 

Any Error? Report  

Contents May Subject to copyright 

Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

Post a Comment

0 Comments