सीकर 17 अप्रेल। राज्य सरकार की जन भावना के अनुरूप पारदर्शी एवं
संवेदनशील वातावरण में आमजन की परिवेदनाओं, समस्याओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिये जिला स्तरीय जनसुनवाई
गुरूवार को सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के वीसी रूम में हुई। इस दौरान
अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर भावना शर्मा ने आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई करते हुए
विभागीय अधिकारियों को समयबद्ध रूप से निस्तारण के निर्देश देते हुए कहा कि
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की मंशा के अनुरूप परिवादियों को राहत व संतुष्टि
दिलवाना सुनिश्चित करें। जनसुनवाई के दौरान प्राप्त 73 प्रकरणों पर चर्चा करते
हुए निस्तारण के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये। जनसुनवाई के दौरान वीसी के
माध्यम से मुख्य सचिव सुंधाश पंत ने संपर्क पोर्टल प्रकरणों की समीक्षा करते हुए
आमजन की परिवेदनाओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि
समस्त प्रकरणों को समयबद्ध रूप से निस्तारित करते हुए परिवादियों को संतुष्टि और
राहत मिल सके, ऐसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें। |
विभागीय अधिकारी संपर्क पोर्टल पर औसत निस्तारण दिवस, राहत प्रतिशत एवं राहत संतुष्टि प्रतिशत में
सुधार के लिये गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करें। जनसुनवाई के साथ-साथ संपर्क पोर्टल
पर आने वाले सभी प्रकरणों में संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा गंभीरतापूर्वक
कार्यवाही करते हुए परिवादी को राहत पहुंचाई जाये। जनसुनवाई के दौरान तारबंदी योजना में अनुदान दिलवाने, सीमा ज्ञान करने, अतिक्रमण हटाने, पालनहार योजना का लाभ दिलाने, पेयजल समस्या का निराकरण कराने, भूमि से अतिक्रमण हटाने सहित कुल 73 परिवाद
प्राप्त हुए, जिन पर एडीएम ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक
कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। इस दौरान सीईओ जिला परिषद राजपाल यादव, एसई एवीवीएनएल अरूण जोशी, एसई पीएचईडी आरके राठी, एसई पीडब्ल्यूडी जेपी यादव सहित जिला स्तरीय अधिकारी, परिवादी मौजूद रहे। |
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments