सीकर। श्री कल्याण धाम सीकर में मा भगवती का द्वितीय महा विशाल जागरण धर्मगुरु सनातन रत्न महंत विष्णु प्रसाद शर्मा के सानिध्य में किया जाएगा जो कि किन्नर समाज द्वारा किया जाएगा। आयोजक किन्नर माही शेखावत ने बताया कि यह जागरण श्री कल्याण धाम में दूसरी बार किया जा रहा है जिसमें मां भगवती का भव्य दरबार जो कि पंजाब से आ रहा है सजाया जाएगा तथा पंजाब के विशेष कलाकार भजनों एवं झाकियों की दिव्य प्रतीति दी जाएगी।
मंदिर व्यवस्थापक रवि प्रसाद शर्मा के ने बताया कि जागरण दिनांक 19 अप्रैल 2025 को सायंकाल 07:15 बजे से शुरू होगा इसमें मुख्य आकर्षण का केंद्र मा भगवती का भव्य एवं विशाल दरबार रहेगा जिसमें मां भगवती की दिव्य ज्योत लेकर कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। कार्यक्रम अगले दिन सुबह 05:00 बजे तक चलेगा। जागरण के गायक कलाकार एवं झाकी कलाकार सभी पंजाब से इस कार्यक्रम में पहुंचेंगे। इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में भक्त शामिल होते है।
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments