सीकर। राजस्थान मे मुस्लिम समुदाय द्वारा सामाजिक तौर पर संचालित शैक्षणिक संस्थानो मे से एक प्रमुख शिक्षण संस्थान इस्लामिया स्कूल/कालेज सीकर की प्रबंध समिति के हुये चुनाव मे सदस्यता के लिये व्यक्तिगत तौर पर स्वयं के आवेदन लेने व जमा कराने के बाद मतदाता पहचान पत्र लेने एवं फिर आकर मतदान करने तक एक हजार से अधिक महिलाओं का संस्थान परिसर मे कम से कम चार दफा आने से भव्य स्कूल भवन व उसमे बहुत ही नियमानुसार फर्नीचर, साफ सफाई व काबिल स्टाफ देखकर उनका दिल भाग भाग होना देखा गया। अधीकांश महिलाओं ने तो चुनाव के बहाने अपने जीवन मे पहली दफा परिसर मे कदम रखा। सुविधाओं व व्यवस्थाओं एवं स्टाफ की आत्मीयता को देखकर वो काफी प्रफूल्लित नजर आ रही थी।हालांकि कुछ अर्से से 16 चुनाव के मार्फत निदेशक चुनकर आते है जिनमे 6 महिलाओं का प्रतिनिधित्व होता है। लेकिन इस दफा हुई चुनावी प्रक्रिया से आम महिलाओं का सदस्य बनकर मतदान मे भाग लेने से संस्था के प्रति झूड़ाव होने से उक्त शिक्षण संस्थान की चर्चा हर घर के आंगन व चूल्हे तक होने लगी है। प्रबंध समिति के लिये मतदान के मार्फत कोन चुने गये यह खास बात नही है। बल्कि चुनाव अधिकारी सेवानिवृत्त अतिरिक्त चीफ इंजीनियर |
एवीवीएनएल खुर्शीद हुसैन द्वारा निष्पक्ष व शानदार चुनावी प्रक्रिया व इंतजाम आम विधानसभा व लोकसभा से बेहतर ढंग से करने से महिलाओं ने आराम से भारी मतदान किया है। कुल 15-बूथ मे से 3-बूथ महिलाओं के लिये अलग से परिसर मे ही बनाई गई थी। जहां प्रत्येक मतदाता का मतदान करने के लिये आने व जाने का रास्ता अलग अलग था। जिससे भीड़ जमा नही हो पाई। खासतौर पर बात यह भी है कि करीब 19- घंटे लगातार चली मतगणना मे महिला उम्मीदवारों व महिला स्टाफ ने गम्भीरता से अपनी भागीदारी निभाई।कुल मिलाकर यह है कि संस्था के कुल 5257 मतदाताओं मे से 4695 मतदाताओं ने मतदान मे भाग लिया। जिसमे महिलाओं का मतदान प्रतिशत पूरुपो के मुकाबले अधिक था। महिलाओं का चुनावी प्रक्रिया मे इस तरस भाग लेने से उक्त चुनाव की चर्चा हर घर के आंगन व चूल्हे तक होने लगी है। इस प्रक्रिया से आम मुसलमान का संस्था से जुड़ाव अधिक बढा है। चुनाव परिणाम मे हाजी अनवार अहमद बशीर अहम कुरेशी के नेतृत्व वाला पैनल विजयी रहा।जबकि दोनो ही पैनलस व पैनलस से अलग चुनाव लड़ रहे अनेक उम्मीदवार काफी काबलियत वाले थे। मतदाताओं ने जो फैसला सुनाया व सभी ने स्वीकार किया। |
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments