माता की चौकी बिठाई हुआ भजन का आयोजन

सीकर। बसंत विहार स्थित में चैत्र नवरात्रि के पवित्र मौके पर महिलाओं की संस्था सनशाइन फेसेस द्वारा संस्था की सदस्य सुरुचि शर्मा के निजी आवास पर माता की चौकी बिठाई भजन का कार्यक्रम किया गया। चैत्र नवरात्रि का पर्व चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू राम नवमी के साथ समाप्त होता है। यह पर्व धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व का हैकिसानों के लिए भी फसल की शुरुआत का प्रतीक होता है। इन नौ दिनों में विशेष ध्यान और साधना से भक्त अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव महसूस करते हैं। नवरात्रि मां दुर्गा के चंद्रघंटा स्वरूप की पूजा की भव्य आरती और माता की चौकी का आयोजन किया गया। भक्तों ने सुबह से ही लंबी कतार में खड़े होकर पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर भजन मंडली द्वारा बहुत ही मधुर भजन किए गए और छोटी बच्चियों का कन्या रूप में पूजन करके उनको गिफ्ट्स भी दिए गए। संस्था की तरफ से वहां उपस्थित महिलाओं को सुहाग के सामान का भी वितरण किया गया। महिलाओं ने कार्यक्रम में झूम झूम कर नृत्य किए जिससे और समां बंध गया। भजन में गरिमा सक्सेनाशर्मिला शर्माएडवोकेट तृप्ति त्रिपाठी सिखवाल,मधु शर्माएडवोकेट चांदनी जैननिधि निगमममता केजरीवालश्वेता खंडेलवालसुमन सैनीकिरण शर्मादेवाश्री सक्सेनाआरवी शर्माभावीमोनिशा सक्सेनाकुमार सम्भव जोशी और अनुराग सक्सेना मौजूद रहे।

Any Error? Report  

Contents May Subject to copyright 

Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

Post a Comment

0 Comments