मोस्ट एजुकेटेड वुमन टाइटल अपने नाम कर रचा इतिहास

 


जयपुर। दि जयपुर सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक लि जयपुर में कार्यरत बहुमुखी प्रतिभा की धनी डॉ मीनू पूनिया ने 315 से ज़्यादा शैक्षणिक कोर्स पूरे कर मोस्ट एजुकेटेड वुमन विद् 315 एजुकेशनल कोर्स के टाइटल को अपने नाम करके इतिहास रच दिया है । पूनिया की इस उपलब्धि को लंदन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है। 2008 में पहली ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करने के बाद मीनू ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा । आज 2025 में 17 साल की कड़ी मेहनत के बाद मीनू ने ये मुकाम हासिल किया है । 

काव्या स्पोर्ट्स विलेज के जनरल सेक्रेटरी और मीनू के पति राजेश पूनिया ने ख़बर गवाह को बताया कि दो बच्चों की माँ की ज़िम्मेदारी, बैंक की ज़िम्मेदारी के साथ साथ इस मुकाम तक पहुँचना बहुत मुश्किल होता है, लेकिन मीनू के पढ़ाई के प्रति समर्पण भाव के चलते यह सब संभव हुआ है । मीनू किसी भी प्रकार के सोशल मीडिया का प्रयोग नहीं करती तथा स्मार्ट फ़ोन का प्रयोग सिर्फ पढ़ने के लिए करती है । अन्तर्मुखी स्वभाव की मीनू बैंक में एक मिनट का समय भी वो बातों में ख़राब ना करके अपनी पढ़ाई में व्यस्त रहती है । पढ़ाई के अलावा मीनू अंतर्राष्ट्रीय स्तर की महिला खिलाड़ी है तथा 15 से ज़्यादा किताबें भी लिख चुकी है । अनेकों वर्ल्ड रिकॉर्ड और अवॉर्ड्स अपने नाम कर चुकी पूनिया ने आज एक ओर नया कीर्तिमान स्थापित कर सारे सहकारिता विभाग को गौरवान्वित किया है।

Any Error? Report  

Contents May Subject to copyright 

Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

Post a Comment

0 Comments