सीकरI निकटतम स्थित मंडावरा गौशाला में गर्मी का दौर आते ही बेजुबान पशु व पक्षियों के लिए पूर्णमल कुमावत,राजेन्द्र कुमावत,जीवण भाटी,राकेश मोदी,प्रियंक जैन के द्वारा पक्षी बचाओ परिंडे लगाओ अभियान के तहत आज मंडावरा गौशाला में परिंडे पेड़ों पर बांधे गए और लोगों से अपील की इन परिंडों में समय-समय पर पानी डालते रहें। पानी की कमी से किसी भी पक्षी की मौत नहीं होनी चाहिए, क्योंकि पक्षी प्रकृति की सुंदरता में चार चांद लगाते हैं.प्रियंक जैन ने बताया कि गर्मियों के मौसम में हर साल शहर में पक्षी बचाओ परिण्डे लगाओ अभियान चलाते हैं. इस अभियान से प्रेरित होकर सीकर के निकटतम मंडावरा गौशाला में परिंंडे पेड़ों पर बांधकर लगाए और परिंंडों के नजदीकी घरों व महिलाओं से ये अपील की गयी कि इन्हें रोजाना पानी से भरे हुए रखना। किसी पक्षियों को प्यास से इधर उधर भटकना नहीं पड़े।
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments