मेडल सेरेमनी व मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन

 


सीकर। पालवास रोडसीकर स्थित प्रिंस स्कूल में इंटरनेशनल इंफोर्मेटिक्सइंग्लिशकॉमर्सरीजनिंग एंड एप्टीट्यूडमैथमेटिक्स व नेशनल साइंस ओलंपियाड्स में मेडल प्राप्त कक्षा 11वीं व 12वीं के विद्यार्थियों के सम्मान में मेडल सेरेमनी व मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया।प्रिंसिपल एम. आर. अग्रवालएकेडमिक हेड सुरेश सिंघलकोर्डिनेटर बलकेश डूडीसुमन धनकड़ एवं फैकल्टी मेंबर्स ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 295 विद्यार्थियों को नकद पुरस्कारमेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।गौरतलब है कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 में विभिन्न इंटरनेशनल ओलिंपियाड्स के अब तक घोषित रिजल्ट में प्रिंस स्कूल के विद्यार्थियों ने रिकॉर्ड 5669 पदक प्राप्त किए हैं। प्रिंस एजुहब विभिन्न ओलंपियाड व कॉम्पिटिशन एग्जाम्स के माध्यम से स्टूडेंट्स के नॉलेज व स्किल्स को और बेहतर बनाने के लिए संकल्पबद्ध है।इस दौरान समस्त स्टाफ सदस्य व हजारों विद्यार्थी उपस्थित रहे। संचालन व्याख्याता सुनील सारण ने किया।

Any Error? Report  

Contents May Subject to copyright 

Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

Post a Comment

0 Comments