सीकर। पालवास रोड, सीकर स्थित प्रिंस स्कूल में इंटरनेशनल इंफोर्मेटिक्स, इंग्लिश, कॉमर्स, रीजनिंग एंड एप्टीट्यूड, मैथमेटिक्स व नेशनल साइंस ओलंपियाड्स में मेडल प्राप्त कक्षा 11वीं व 12वीं के विद्यार्थियों के सम्मान में मेडल सेरेमनी व मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया।प्रिंसिपल एम. आर. अग्रवाल, एकेडमिक हेड सुरेश सिंघल, कोर्डिनेटर बलकेश डूडी, सुमन धनकड़ एवं फैकल्टी मेंबर्स ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 295 विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।गौरतलब है कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 में विभिन्न इंटरनेशनल ओलिंपियाड्स के अब तक घोषित रिजल्ट में प्रिंस स्कूल के विद्यार्थियों ने रिकॉर्ड 5669 पदक प्राप्त किए हैं। प्रिंस एजुहब विभिन्न ओलंपियाड व कॉम्पिटिशन एग्जाम्स के माध्यम से स्टूडेंट्स के नॉलेज व स्किल्स को और बेहतर बनाने के लिए संकल्पबद्ध है।इस दौरान समस्त स्टाफ सदस्य व हजारों विद्यार्थी उपस्थित रहे। संचालन व्याख्याता सुनील सारण ने किया।
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments