सीकर। बच्चों को अच्छी संस्कारवान शिक्षा मिले तथा बच्चो के आचरण व संस्कार अच्छे हो,इसके लिए रामसुख दास महाराज जी की प्रेरणा से धर्म प्रेमी सुमन पारीक ने बीड़ा उठाया हे जिसके तहत वे विधालयों मे जाकर वे बच्चों को नि:शुल्क बालक के आचरण नामक पुस्तके बांट रही हे।
इसी कड़ी मे आज आदर्श विधा मन्दिर माथुर कॉलोनी सीकर मे पुस्तको का वितरण सुमन पारीक द्वारा किया गया। श्रीमती पारीक ने बताया कि उनका पुस्तके बांटने का उद्देश्य बच्चे संस्कारवान बने और माता पिता की सेवा का संकल्प ले और अच्छी शिक्षा प्राप्त कर माता पिता का नाम रोशन करे । इस दौरान संस्था प्रिंसीपल सुचिता शर्मा सरंक्षक ,उमेश माथुर, देवकी नन्दन पारीक, दीनदयाल शर्मा आदि उपस्थित रहे।
Contents May Subject to copyright
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments