सीकर अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत )के प्रदेश स्तरीय आह्वान पर जिला कलेक्टर सीकर को मुख्यमंत्री के नाम से सत्रह सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन दिया गया ।जिसमें वेतन विसंगति निराकरण,संविदा कार्मिकों के नियमितीकरण,कार्मिकों को संपूर्ण सेवा अवधि में चार एमएसीपी,समयबद्ध पदोन्नति,एवं कैडर रिव्यू सहित विभिन्न संवर्गों की मांगों के लिए पूरे प्रदेश में ज्ञापन दिए जा रहे हैं। इसी क्रम में जिला शाखा सीकर की तरफ से जिला अध्यक्ष राजेश बाटड़ के नेतृत्व में एक ज्ञापन जिला कलेक्टर को दिया गया। इस अवसर पर सभा अध्यक्ष भगवाना राम राड़,संरक्षक भंवर सिंह, जिला अध्यक्ष राजेश बाटड़, जिला मंत्री भंवरलाल खीचड़, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महावीर पूनिया,जिला प्रवक्ता ओमपाल सिंह, राजस्थान प्राथमिक माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष रामचंद्र खीचड़, प्रबोधक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवपाल मूँड,पूर्व जिलाध्यक्ष महेंद्र भगत, रामदेव सिंह थालौड़,राम कुमार धीवा, साँवर मल धीवा, शिव कुमार शर्मा,दिलसुख,नर्सेज एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष श्याम बिजारणिया,मनमोहन सिंह फगेंडिया,मोहन कुमावत,राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक के जोगेंद्र सिंह रनवा, नरेंद्र गोदारा,विकास शर्मा,मुकेश जोशी,राकेश मातवा,हरिराम डोटासरा,विक्रम सिंह,मनीष शर्मा कंप्यूटर संघ ,कृष्ण शर्मा,मुकेश सैनीअशोक गढ़वाल,संदीप बिजारणिया ,रमेश बलारां, जगदीश, जितेंद्र,शोएब,लक्ष्मण सिंह बुरड़क,मूल सिंह,उमाकांत गुर्जर, सहित सैकड़ो कर्मचारियों ने जिलाधीश के समक्ष उपस्थित होकर यह ज्ञापन जिला शाखा सीकर की तरफ से प्रस्तुत किया।
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments