गर्मी का बढ़ना तय, दो दिन बाद 44 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान

 

 सीकर)। चटख धूप देखने को मिलीऔर अब मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले कुछ दिनों में गर्मी में इज़ाफा होगा। सोमवार को अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहींआज मंगलवार को 39.5 डिग्री सेल्सियस तक तापमान रहा है। आने वाले दिनों में धूप तो रहेगीलेकिन बादल भी रह सकते हैं। हवा की गति 5-10 मील प्रति घंटे के आसपास रहेगी। इन तीन दिनों में वर्षा की संभावना बेहद कम है और आर्द्रता 31-49 प्रतिशत के बीच रहने की संभावना है। हीटवेव का अलर्टसीकर में 16 और 17 अप्रैल को हीटवेव चलने का अलर्ट है। इस दौरान अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री के करीब रह सकता है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार को बताया कि इस बार जून से सितंबर तक मानसून सामान्य से बेहतर रहेगा। मौसम विभाग 104 से 110 फीसदी के बीच बारिश को सामान्य से बेहतर मानता है। यह फसलों के लिए अच्छा संकेत है। मानसून 1 जून के आसपास केरल के रास्ते आता है। 4 महीने की बरसात के बाद यानी सितंबर के अंत में राजस्थान के रास्ते मानसून की वापसी होती है।

Any Error? Report  

Contents May Subject to copyright 

Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

Post a Comment

0 Comments