सीकर)। चटख धूप देखने को मिली, और अब मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले कुछ दिनों में गर्मी में इज़ाफा होगा। सोमवार को अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, आज मंगलवार को 39.5 डिग्री सेल्सियस तक तापमान रहा है। आने वाले दिनों में धूप तो रहेगी, लेकिन बादल भी रह सकते हैं। हवा की गति 5-10 मील प्रति घंटे के आसपास रहेगी। इन तीन दिनों में वर्षा की संभावना बेहद कम है और आर्द्रता 31-49 प्रतिशत के बीच रहने की संभावना है। हीटवेव का अलर्टसीकर में 16 और 17 अप्रैल को हीटवेव चलने का अलर्ट है। इस दौरान अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री के करीब रह सकता है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार को बताया कि इस बार जून से सितंबर तक मानसून सामान्य से बेहतर रहेगा। मौसम विभाग 104 से 110 फीसदी के बीच बारिश को सामान्य से बेहतर मानता है। यह फसलों के लिए अच्छा संकेत है। मानसून 1 जून के आसपास केरल के रास्ते आता है। 4 महीने की बरसात के बाद यानी सितंबर के अंत में राजस्थान के रास्ते मानसून की वापसी होती है।
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments