सीकर। जिले के फतेहपुर की दरगाह आफ़ताबे शेखावाटी हज़रत ख़्वाजा हाजी मुहम्मद नजमुद्दीन साहिब सुलैमानी चिश्ती अल्फ़ारूक़ी रहमतुल्लाह अलयह में आगामी 159 वें सालाना उर्स मुबारक का आयोजन 12 अप्रैल से 19 अप्रैल तक है। हज़रत ख़्वाजा हाजी मुहम्मद नजमुद्दीन साहिब सुलैमानी चिश्ती अल्फ़ारूक़ी के 159वें सालाना झण्डे की रस्म के साथ दरगाह के सज्जादानशीन व मुतवल्ली दरगाह के बुलंद दरवाजे पर ध्वजारोहण कर किया।पूर्व सज्जादानशीन व मुतवल्ली पीर नुरुल हसन साहब का उर्स 13 और 14 अप्रैल को मनाया जाएगा।नजमुल औलिया कॉन्फेंस का आयोजन 16 अप्रैल को किया जाएगा जिसमें देश के प्रसिद्ध इस्लामिक वक्ता नागपुर से सय्यद आलमगीर अशरफ़ साहब अशरफ़ी सूफीवाद और उसके इतिहास पर चर्चा करेंगे। क़दीमी शाही चादर का जुलूस 18 अप्रैल को दोपहर में शाही लवाजमे के साथ मुहल्ला चेजारान से रवाना हो कर देर शाम दरगाह शरीफ पहुंचेगा सज्जादानशीन व मुतवल्ली उसे अपने सर पर ग्रहण कर मुख्य मज़ार पर पेश करेंगे। कुल की रस्म के साथ 19 अप्रैल को उर्स का विधिवत समापन होगा। उर्स के दौरान देश के कोने कोने से हज़ारों ज़ायरीन दरगाह में दर्शन करते हैं।मुल्क के नामवर व मशहूर क़व्वाल क़व्वालियाँ पेश करेंगे।
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments