सीकर। इकराम शाह बाबा की गली स्थित कॉलोनी में पानी की किल्लत के विरोध में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। नाराज लोगों ने वाटर वक्स अधिकारियों का किया घेराव। पानी के मसले पर लोगों ने घेराव कर लिया। मौके की नजाकत को समझते हुए नेता ने क्षेत्र में जलापूर्ति का कार्य देख रहे अधिकारियों को अविलंब कार्य शुरू करने आग्रह किया। लोगों के गुस्से को देखते हुए वे वहां तब तक डटे रहे, जब तक कि जल जलापूर्ति में आ रही बाधा के कारण को दूर करने का प्रयास शुरू नहीं कर दिया।पिछले करीब छह महीने से पानी की आपूर्ति सही तरीके से नहीं हो रही है। लोगों को दूर-दूर से पानी भरकर लाना पड़ रहा था। लोग काफी परेशान थे। समस्या की शिकायत अधिकारियों से कई बार की गई थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ। |
अंत में लोगों ने वाटर वक्स जाना मुनासिब समझा। लोगों ने अधिकारियो को घेर लिया तथा खूब खरी खोटी सुनाईं। लोगों ने पूछा कि आखिर इतने दिनों से वे कहां थे? इस पर नेता ने कहा कि समस्या के बावत उन्हें अभी तक कोई जानकारी नहीं थी। आज जब पता चली तो वे यहां आए हैं। लेकिन इस उत्तर के बावजूद लोगों का गुस्सा कम नहीं हुआ। लोगों की नाराजगी को देखते हुए अंत में उन्होंने वाटर वर्क्स के अधिकारियों को बुलाया तथा समस्या समाधान करने का निर्देश दिया। लोगों का कहना था कि पानी की किल्लत है। लोगों को लगा कि सर्दी के मौसम में यह किल्लत दूर हो जाएगी, लेकिन सर्दी में भी जब यह समस्या कायम रही तब लोग गुस्से में आ गए। लोगों का कहना था कि जनप्रतिनिधि व अधिकारी दोनों ही क्षेत्र की उपेक्षा करने पर उतारू हैं। |
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments