सीकर 7 अप्रेल। शिक्षा एवं चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के आदेशानुसार राउमावि सिहोट बड़ी में प्रधानाचार्य रश्मि दाधीच के निर्देशन में इको क्लब प्रभारी एवं सचिव व स्काउट मास्टर बाबूलाल मीना ने डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी थीम स्वस्थ शुरूआत, आशाजनक भविष्य के अनुसार एक कार्यशाला सहित अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यशाला में वाइस प्रिंसिपल मुन्नी कुमारी ने बताया कि यह विषय मुख्य रूप से मां और नवजात बच्चों की सेहत और सुरक्षा पर ध्यान देता है, इसका मतलब है कि गर्भावस्था जन्म व जन्म के पश्चात की देखभाल बेहद जरूरी है, जिससे शिशुओं की मौत के आंकड़ों को कम किया जा सके अर्थात हमें लोगों को यह अहसास कराना है कि सेहत सिर्फ डाक्टर या हॉस्पिटल की जिम्मेदारी नहीं बल्कि हमारी खुद की प्राथमिकता होनी चाहिए।
इस मौके पर व्याख्याता कपिल जोशी, प्रेम प्रकाश बगड़िया, मुकेश कुमार, हेमंत शर्मा, पुनम कोक, राजवीर सिंह, सोहन लाल, सरोज बगड़िया सहित समस्त स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहें। स्काउट मास्टर ओमप्रकाश रैगर ने बताया कि सोमवार को राजकीय बीआर अंबेडकर बालक छात्रावास सीकर में विश्व स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर छात्रावास अधीक्षका प्रियंका चौधरी ने बताया स्वास्थ के प्रति जागरूक रहना चाहिए।
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments