अपने कैरियर को दें नयी उड़ान
850 से अधिक पदों पर है शानदार अवसर
पद नाम: संख्या पारिश्रमिक
संवाददाता 800 ₹20,000/- प्रति माह
जिला सहयोगी 32 ₹34,500/- प्रति माह
योग्यता-
संवाददाता- कम से कम किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो।
जिला सहयोगी- कम से कम किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण की हो।
तकनीकी योग्यता-
कम्प्यूटर में कम से कम RS-CIT डिप्लोमा एवं एंड्राइड मोबाइल का ज्ञान।
नोट- पत्रकारिता में अनुभवी एवं योग्यताधारी को प्राथमिकता दी जायेगी।
आयु सीमा-
कम से कम 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 40 (आयु की गणना 1 जनवरी 2022 से की जायेगी)
चयन प्रक्रिया-
वरीयता सूची के बाद चयन केवल साक्षात्कार आधारित होगा।
आवेदन शुल्क-
संवाददाता- सभी वर्गों के लिए ₹50/- मात्र।(महिलाओं के लिए नि:शुल्क)
जिला सहयोगी - सभी वर्गों के लिए ₹200/- मात्र।
आवेदन की अंतिम तिथि
29 सितम्बर 2022 से 30 नवंबर 2022 को रात 11.59 बजे तक।
आवेदन कैसे करें –
- सबसे पहले विज्ञापन में दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन कर फीस ख़बर गवाह में जमा करें,
- जमा की गयी फीस का स्क्रीनशॉट लेकर सुरक्षित कर लें,
- अब आप आवेदन पत्र पर क्लिक करें एवं मांगी गयी जानकारी दें एवं आवेदन पत्र को भरकर फीस का स्क्रीनशॉट अपलोड करके आवेदन पत्र सबमिट करें।
--------------------------------------------------------------
फीस जमा करने के लिए निम्न QR को स्कैन करें
0 Comments